Menu
blogid : 4721 postid : 416

इस सरल मंत्र से विवाह और धन की बाधा मिट जाएगी

Religious Mantra, Festivals, Vrat katha, Poojan Vidhi
Religious Mantra, Festivals, Vrat katha, Poojan Vidhi
  • 190 Posts
  • 264 Comments

Money Problem Solution: Mangal Mantra

हिन्दू धर्म शास्त्रों में मंगल ग्रह नवग्रहों का सेनापति बताया गया है। यही नहीं पौराणिक मान्यता है कि मंगल शिव के तेज से उत्पन्न हुए और उनका पालन-पोषण पृथ्वी ने किया। इसलिए वह भूमिपुत्र भी पुकारे जाते हैं। ज्योतिष शास्त्रों में हालांकि मंगल क्रूर ग्रह माना जाता है, किंतु शिव अंश होने से मंगल के शुभ होने पर सांसारिक सुखों मिलते हैं, किंतु अशुभ होने पर संतान, भूमि, धन, विवाह, पुत्र, विद्या, रोग आदि से जुड़ी पीड़ाओं का सामना भी करना पड़ा सकता है।


Marriage Problems Solutions: Mangal Mantra

मंगल दोष शांति के लिए ही मंगलवार या शिव या हनुमान उपासना का कोई भी विशेष दिन बड़ा शुभ माना गया है। जानिए, मंगलदोष शांति के लिए 3 असरदार मंगल मंत्र स्मरण का सरल उपाय, जो हर मंगल पीड़ा शांत करने में बहुत ही असरदार साबित होते हैं –


– मंगलवार के दिन स्नान के बाद किसी नवग्रह मंदिर में लाल पूजा सामग्रियों से मंगल की पूजा कर  लाल चंदन, लाल अक्षत, लाल कलेवा, वस्त्र, लाल फूल चढ़ाकर लाल अनार का भोग लगाएं। पूजा के बाद मंगलदोष शांति की कामना के साथ नीचे लिख 3 इन सरल मंत्रों में से किसी भी एक का जप कर सकते हैं –

शास्त्रों के मुताबिक इन मंगल मंत्रों की जप संख्या 10000 होनी चाहिए। किंतु अगर इतना कर पाना संभव न भी हो तो यथाशक्ति इन मंत्रों का जप सुबह या शाम किया जा सकता है –


बीज मंत्र –Mangal Mantra

ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:।


सामान्य मंत्र –
Mangal Mantra

ॐ अं अंगारकाय नम:


पौराणिक मंत्र –Mangal Mantra

धरणीगर्भसंभूतं विद्युत्कांति समप्रभम्।

कुमारं शक्तिहस्तं च भौममावाह्यम्।


Tags: Marriage Problem, Marriage Problem Issues, Money Problem, Money Problem Solution, Marriage Problems Solutions, Mangal Mantra, धन बाधा, शादी बाधा, विवाह बाधा, मंगल मंत्र, मंत्र, मंगल

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to deshraj shuklaCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh