Menu
blogid : 4721 postid : 369

हिन्दी दोहे- Dohe in Hindi Font

Religious Mantra, Festivals, Vrat katha, Poojan Vidhi
Religious Mantra, Festivals, Vrat katha, Poojan Vidhi
  • 190 Posts
  • 264 Comments

रहीम प्रभावशाली दरबारी और कूटनीतिज्ञ होने के अलावा साहित्य में भी खास जगह रखते थे। उन्होंने मुसलमान होते हुए भगवान कृष्ण की उपासना में अनेक छंदों की रचना की। उनके दोहे आज भी बहुत पसंद किए जाते हैं।

रहिमन चुप हो बैठिए , देखि दिनन के फेर

जब नीके दिन आइहैं , बनत न लगिहैं देर

******************

Dohe in hindi font

कलयुग का वरदान, दुष्ट को मिलेगा प्राणी रोएंगे ।

बनेगा जग शमशान, पाप के बोझ को प्राणी ढोएंगे।।

****************************


चाटुकार और चुगलखोर, ये नेताजी के पाले हैं ।

मतदाता को परख रहे जो, वो मतिभ्रम के मारे हैं।।

अहंकार की ऊंची लपटें, मनमानी करवाती हैं।

लंकापति रावण की मति को, दीवानी कर जाती हैं।।

******************

रहीम के दोहे

समय लाभ सम लाभ नहिं, समय चूक सम चूक।

चतुरन चित रहिमन लगी, समय चूक की हूक।।

******************

Amir Khusro ke Dohe: अमीर खुसरो के दोहे

खुसरो दरिया प्रेम का, उल्टी वा की धार।
जो उतरा सो डूब गया, जो डूबा सो पार।।

ःइण

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh