Menu
blogid : 4721 postid : 325

इन श्रीहनुमान मंत्रों से फटाफट बनेंगे मनचाहे काम

Religious Mantra, Festivals, Vrat katha, Poojan Vidhi
Religious Mantra, Festivals, Vrat katha, Poojan Vidhi
  • 190 Posts
  • 264 Comments

मिटै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा’ गोस्वामी तुलसीदास द्वारा इस चौपाई से किया गया संकटमोचक हनुमान का सुमिरन उनके मंगलमय स्वरूप व शक्तियों को भी उजागर करता है। श्री हनुमान के पावन चरित्र का स्मरण मात्र ही मनोबल और आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला होता है।


आज के रफ्तार भरी जिंदगी में हर रोज भारी तनावों से दो-चार होना पड़ता है। लिहाजा हर इंसान राहत के दो पल खोजता है। ऐसे में अशांति और कलह से मुक्त होने के लिए धार्मिक उपाय आसान और श्रेष्ठ साबित होते हैं। जिनमें श्री हनुमान का मन, वचन व कर्मों की पावनता का ध्यान निर्भयता के साथ मन को आश्वस्त और शांत रखता है। जिससे कार्यसिद्धि की हर बाधा दूर होती है।


श्रीआञ्जनेय अष्टोत्तर शतनाम माला
ऊँ आञ्जनेयाय नमः ।
ऊँ महावीराय नमः ।
ऊँ हनुमते नमः ।
ऊँ मारुतात्मजाय नमः ।


ऊँ तत्वज्ञानप्रदाय नमः ।
ऊँ सीतादेविमुद्राप्रदायकाय नमः ।
ऊँ अशोकवनकाच्छेत्रे नमः ।
ऊँ सर्वमायाविभंजनाय नमः ।
ऊँ सर्वबन्धविमोक्त्रे नमः ।
ॐ रक्षोविध्वंसकारकाय नमः ।
ऊँ परविद्या परिहाराय नमः ।
ऊँ पर शौर्य विनाशकाय नमः ।
ऊँ परमन्त्र निराकर्त्रे नमः ।
ऊँ परयन्त्र प्रभेदकाय नमः ।
ऊँ सर्वग्रह विनाशिने नमः ।
ऊँ भीमसेन सहायकृथे नमः ।
ऊँ सर्वदुखः हराय नमः ।
ऊँ सर्वलोकचारिणे नमः ।
ऊँ मनोजवाय नमः ।
ऊँ पारिजात द्रुमूलस्थाय नमः ।
ऊँ सर्व मन्त्र स्वरूपाय नमः ।
ऊँ सर्व तन्त्र स्वरूपिणे नमः ।
ऊँ सर्वयन्त्रात्मकाय नमः ।
ऊँ कपीश्वराय नमः ।
ऊँ महाकायाय नमः ।
ऊँ सर्वरोगहराय नमः ।
ऊँ प्रभवे नमः ।
ऊँ बल सिद्धिकराय नमः ।
ऊँ सर्वविद्या सम्पत्तिप्रदायकाय नमः ।
ऊँ कपिसेनानायकाय नमः ।
ऊँ भविष्यथ्चतुराननाय नमः ।
ऊँ कुमार ब्रह्मचारिणे नमः ।
ऊँ रत्नकुन्डलाय नमः ।
ऊँ दीप्तिमते नमः ।
ऊँ चन्चलद्वालसन्नद्धाय नमः ।
ऊँ लम्बमानशिखोज्वलाय नमः ।
ऊँ गन्धर्व विद्याय नमः ।
ऊँ तत्वञाय नमः ।
ऊँ महाबल पराक्रमाय नमः ।
ऊँ काराग्रह विमोक्त्रे नमः ।
ऊँ शृन्खला बन्धमोचकाय नमः ।
ऊँ सागरोत्तारकाय नमः ।
ऊँ प्राज्ञाय नमः ।
ऊँ रामदूताय नमः ।
ऊँ प्रतापवते नमः ।
ऊँ वानराय नमः ।
ऊँ केसरीसुताय नमः ।
ऊँ सीताशोक निवारकाय नमः ।
ऊँ अन्जनागर्भ संभूताय नमः ।
ऊँ बालार्कसद्रशाननाय नमः ।
ऊँ विभीषण प्रियकराय नमः ।
ऊँ दशग्रीव कुलान्तकाय नमः ।
ऊँ लक्ष्मणप्राणदात्रे नमः ।
ऊँ वज्र कायाय नमः ।
ऊँ महाद्युथये नमः ।
ऊँ चिरंजीविने नमः ।
क्रमशः
जय सिया राम
जय जय हनुमान

Tag: hanuman mantra, hindi hanuman mantra, हनुमान मंत्र


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to PANKAJCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh