Menu
blogid : 4721 postid : 255

भगवान शिव की आरती: Lord Shiv Aarti-2

Religious Mantra, Festivals, Vrat katha, Poojan Vidhi
Religious Mantra, Festivals, Vrat katha, Poojan Vidhi
  • 190 Posts
  • 264 Comments

(Ganesh,Shiva,God,Mahesh,Natraj,Shivratri,Hindu Prayer,Hindu God,Lord Shiva, Shiv Ji Ki Aarti, Lord Shiva, Shiv Ji)

इन दिनों शिवजी का महीना चल रहा है. सावन को महादेव का महीना माना जाता है. मान्यता है महादेव शिव को प्रसन्न करने के लिए किसी बड़े तामझाम की नहीं सिर्फ भक्ति भाव की जरूरत है. महादेव शिव को प्रसन्न करने के लिए सिर्फ एक लोटा पानी, कुछ बेल पत्र और सिर्फ भक्तिभाव की जरूरत होती है.

शिवजी की आरती (Shivji ki Aarti)


Shivji ki Aartiमैं तो हूँ भिखारी भोले तेरे द्वार का – 2
टुटा हुआ फूल हूँ मैं तेरे हार का
मैं तो हूँ भिखारी भोले तेरे द्वार का – 2
टुटा हुआ फूल हूँ मैं तेरे हार का

मैं तो हूँ भिखारी भोले तेरे द्वार का……
बड़ी आस लेके दाता पास तेरे आया हूँ



हाल क्या सुनाऊं सारे जग का सताया हूँ
बड़ी आस लेके दाता पास तेरे आया हूँ
हाल क्या सुनाऊं सारे जग का सताया हूँ



भूखा हूँ मैं भूतनाथ तेरे प्यार का- 2
टुटा हुआ फूल हूँ मैं तेरे हार का


मैं तो हूँ भिखारी बाबा तेरे द्वार का – 2
टुटा हुआ फूल हूँ मैं तेरे हार का
मैं तो हूँ भिखारी भोले तेरे द्वार का………….


.
दानी कोई तेरे जैसा और नहीं दूजा है
इसीलिए घर – घर होती तेरी पूजा है
दानी कोई तेरे जैसा और नहीं दूजा है
इसीलिए घर – घर होती तेरी पूजा है
दुःख हरते हो दुखी-लाचार का- 2


टुटा हुआ फूल हूँ मैं तेरे हार का

मैं तो हूँ भिखारी बाबा तेरे द्वार का – 2


टुटा हुआ फूल हूँ मैं तेरे हार का
मैं तो हूँ भिखारी बाबा तेरे द्वार का……….


.
तुम्हारी हो किनारा और तुम्ही मझधार हो
नैया मेरी डूबे नहीं तुम्ही खेवनहार हो
तुम्हारी हो किनारा और तुम्ही मझधार हो
नैया मेरी डूबे नहीं तुम्ही खेवनहार हो
टूटे ना उम्मीद मेरे ऐतबार का- 2


टुटा हुआ फूल हूँ मैं तेरे हार का
मैं तो हूँ भिखारी बाबा तेरे द्वार का – 2


टुटा हुआ फूल हूँ मैं तेरे हार का
मैं तो हूँ भिखारी बाबा तेरे द्वार का…………


.
आते हैं सवाली जो भी उनकी झोली भरते हो
किसी को भी खाली नहीं दर से टाल देते हो
आते हैं सवाली जो भी उनकी झोली भरते हो
किसी को भी खाली नहीं दर से टाल देते हो


मेरी भी झोली भर दो , सेवक आपका – 2
टुटा हुआ फूल हूँ मैं तेरे हार का


मैं तो हूँ भिखारी भोले तेरे द्वार का – 2
टुटा हुआ फूल हूँ मैं तेरे हार का
मैं तो हूँ भिखारी भोले तेरे द्वार का – 2


टुटा हुआ फूल हूँ मैं तेरे हार का
टुटा हुआ फूल हूँ मैं तेरे हार का- 4



आरती श्री गणेश जी की- Ganesh ji ki Aarti,

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh